जयपुर में लॉक डाउन के दौरान डीमार्ट और बिग बाजार भी डोर टू डोर करेंगे सामान की आपूर्ति

शहर में लॉक डाउन के दौरान डीमार्ट, बिग बाजार सहित कई बड़ी डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों द्वारा डोर टू डोर खाने पीने के सामानों की आपूर्ति की जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने रविवार को शहर के विभिन्न डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों की बैठक ली। जिसमें निर्देश दिए कि वे बिना बुकिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामान की आपूर्ति करें और इसके लिए जल्द ही अपनी कार्ययोजना बताएं।



डाॅ.जोगाराम ने रविवार को डीमार्ट, रिलायंस, बिग बाजार, ईजी-डे, मेट्रो मास, मिस्रीहोम, फार्मेसी आदि डिपार्टमेंटल स्टोर्स, ऑयल मिल एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन, सरस डेयरी के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक अपने सामानों की घर-घर आपूर्ति प्रारम्भ करें। रिलायंस पहले ही अपनी वैन के जरिए डोर टू डोर सामान की आपूर्ति प्रारम्भ कर चुका है।


उन्होंने कहा कि बुकिंग एवं टेलीफोन पर सामान की आपूर्ति तो ये स्टोर पहले से ही करते रहे हैं लेकिन अब बिना बुकिंग भी अपने वाहन विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित करें ताकि आमजन जरूरत का सामान खरीद सके। कुछ स्टोर्स ने साॅफ्टवेयर में बदलाव कर एक दो दिन में यह व्यवस्था सुनिष्चत करने की बात कही। 


जानकारी दी गई कि आटा मिल एफसीआई से गेहूं की खरीद कर आटे की आपूर्ति बाजार में कर सकेंगी। इसके लिए गेहूं के दाम और अधिकतम मात्रा निर्धारित कर दी गई है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, एडीएम द्वितीय पुरूषोत्तम शर्मा, एडीएम तृतीय राजेन्द्र कविया, एडीएम चतुर्थ अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
काेराेना सवालों के लिए वाॅट्सएप-फेसबुक पर मिले लिंक काे क्लिक ना करें, सायबर ठग बैंक खाते से पैसे और डेटा चाेरी कर सकते हैं
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सात दिनों में 2500 वाहन जब्त, 1 लाख जरुरतमंदों को बांटे फूड पैकेट्स
शोएब अख्तर बोले- दानिश कनेरिया पर जो कहा सच कहा, मैं पीछे हटने वालों में नहीं हूं
आज से फिर बसों को बंद किया, अब जो जहां है वहीं रहेंगे; ईरान से लाए 1036 भारतीयों में पहला संक्रमित मिला
Image